उदयपुर/ सरगुजा उदयपुर ब्लॉक में शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने और विद्यार्थियों के सीखने के अनुभव को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से प्रधान पाठक सेमिनार का सफल आयोजन शुक्रवार को सामुदायिक भवन जनपद पंचायत उदयपुर में किया गया। इस आयोजन में विकास खंड शिक्षा अधिकारी रविकांत यादव, विकासखंड श्रोत समन्वयक उषा किरण बखला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री वेद प्रकाश गुप्ता, समस्त संकुल समन्वयक एवं प्राथमिक विद्यालय उदयपुर के सभी प्रधान पाठकों ने सहभागिता की। सेमिनार का आयोजन शिक्षा विभाग, उदयपुर एवं अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से किया गया। अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से शशांक, विनीता, अंजली, अबूजर एवं अरमान ने सभी प्रधानपाठकों को प्रोजेक्ट कार्य में सहयोग प्रदान किया ।
.jpeg)
Post a Comment