कोन्टा में नक्सली हमला: IED ब्लास्ट में एडिशनल एसपी शहीद, टीआई घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर से सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। कोन्टा थाना क्षेत्र के डोंडरा के पास नक्सलियों ने IED विस्फोट किया, जिसमें कोन्टा के एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपूंजे शहीद हो गए, जबकि कोन्टा थाना प्रभारी (टीआई) सोनल ग्वाला गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। अचानक हुए धमाके से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल टीआई को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और शहीद अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। अधिकारियों ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सघन सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

शहीद आकाश राव गिरपूंजे की शहादत को पूरा प्रदेश सलाम करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post