कोटमी में भव्य श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कोटमी बस स्टैंड में 5 जून से 12 जून तक श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह संगीतमय कथा वृंदावन के प्रसिद्ध भागवताचार्य पंडित निशि कृष्ण महाराज के पवित्र मुख से प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से होगी। कथा के मुख्य यजमान सुरेशचंद्र, सूरजचंद्र, रमेश गुप्ता एवं उनका परिवार रहेंगे।



पंडित निशि कृष्ण महाराज एक अनुभवी, धर्मग्य एवं मर्मग्य कथा व्यास हैं, जिनकी कथा शैली भाव विभोर कर देने वाली होती है।


आयोजन में मुकेश जायसवाल ने बताया कि कथा पंडाल में श्रद्धालुओं के बैठने, जलपान एवं अन्य सभी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है।


12 जून को कथा समापन अवसर पर हवन-पूजन, तुलसी वर्षा एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्तों को प्रसाद सहजता से उपलब्ध होगा। यह धार्मिक आयोजन क्षेत्र के भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बनने जा रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post