रायगढ़,,मिली जानकारी के अनुसार शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील अग्रवाल (GST & INCOME TAX) देश के व्यापारियों की सबसे प्रतिष्ठित संस्था कॉन्फिड्रेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड्स की छ ग ईकाई के सम्माननीय सदस्य चुने गए हैं।
उनके इस चयन से शहर के व्यापारियों में खुशी की लहर है। उनकी नियुक्ति संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं महासचिव व सांसद( चांदनी चौक नई दिल्ली) प्रवीण खंडेलवाल जी की सहमति से की गई है। जारी नियुक्ति पत्र के अनुसार वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील अग्रवाल की नियुक्ति वर्ष 2025 से वर्ष 2027 दो वर्षों के लिए की गई है।
उनकी नियुक्ति और सफल कार्यकाल के लिए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष परमा नन्द जैन और प्रदेश महामंत्री सुरिंद्र सिंह ने बधाईयां प्रेषित की है। श्री अग्रवाल शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता होने के साथ बेहद मिलनसार और जागरूक नागरिक है। जिले के व्यापारी वर्ग में उनकी अच्छी प्रतिष्ठा और दखल है । जिसका लाभ संस्था के विस्तार में और क्षेत्र के व्यापारियों तथा लघु उद्योग पतियों की व्यापारिक समस्याओं के निदान में अवश्य रूप से मिलेगा।।
Post a Comment