रायगढ़। नगर निगम कमिश्नर श्री बृजेश श्री क्षत्रिय ने रविवार सुबह 6 बजे से शहर के विभिन्न वार्डों और जलभराव प्रभावित इलाकों का दौरा कर साफ-सफाई और अतिक्रमण की स्थिति का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नालों पर अवैध कब्जे और जल निकासी में हो रही बाधाओं को लेकर उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।
रामनिवास टॉकीज संचालक को नोटिस, नाले से अतिक्रमण हटाने के निर्देश
कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने रामनिवास टॉकीज के पास कृत्रिम नाले और जल निकासी की स्थिति का जायजा लिया। नाले पर अवैध कब्जे की पुष्टि होने पर टॉकीज संचालक को नोटिस जारी करने और अतिक्रमण तत्काल हटाने के निर्देश अतिक्रमण निवारण दस्ता को दिए।
उन्होंने नाले के ऊपर ह्यूम पाइप डालकर जल निकासी व्यवस्था बेहतर करने, क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत और पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत हेतु तकनीकी मापदंड अपनाने के निर्देश कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया को दिए।
ओवरब्रिज से सुभाष चौक तक व्यवसायियों को नोटिस
निरीक्षण के दौरान ओवरब्रिज रेलवे ट्रैक से लेकर सुभाष चौक तक सड़क किनारे नाली पर अतिक्रमण पाए गए। कमिश्नर ने इन व्यवसायियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने और जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
बड़पारा में नाले की सफाई और आरपीएफ बैरक की दीवार तोड़ने के निर्देश
कमिश्नर ने रामनिवास टॉकीज से लेकर बड़पारा तक नाले की सफाई हेतु पोकलेन और मशीनें लगाने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध चखना सेंटर और अतिक्रमण हटाने के आदेश भी दिए गए। गंधरी अंडरब्रिज क्षेत्र में आरपीएफ बैरक की दीवार द्वारा जल निकासी में रुकावट सामने आने पर उसे तोड़ने और नाले का चौड़ीकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
गांधीगंज में अतिक्रमण और कंडम वाहन हटाने के निर्देश
गांधीगंज परिसर निरीक्षण के दौरान लंबे समय से खड़े कंडम वाहनों को हटाने और नियमित पार्किंग व्यवस्था सुधारने को कहा गया। कमिश्नर ने व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से समन्वय बनाकर पार्किंग को व्यवस्थित करने की अपील की। नालों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी इसी क्षेत्र के लिए दिए गए।
जल निकासी पर विशेष ध्यान
कमिश्नर ने कहा कि रामपुर और उर्दना पहाड़ियों से आने वाला पानी तेज बहाव के साथ शहर के नालों में प्रवेश करता है, जिससे जल भराव की स्थिति बनती है। उन्होंने सभी सफाई दरोगाओं को निर्देशित किया कि प्रमुख नालों और गली-मोहल्लों की नालियों की सतत निगरानी करें और कचरा, पन्नी, झाड़ियां, गाज आदि तत्काल साफ कर जल निकासी बहाल रखें।
निरीक्षण में ये रहे मौजूद
Post a Comment